Friday, 12 July 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

KPR MILLS 

बजट में 20% टैक्स प्रस्ताव के बाद बायबैक वापस लिया गया है। 260 करोड़ रुपये का बायबैक प्लान वापस लिया। SEBI को बायबैक वापस लेने की जानकारी दी गई है।

MANPASAND

वर्किंग कैपिटल के लिए 100 करोड़ रुपये का लोन लेगी। प्रोमोटर Dhirendra Singh पूरी हिस्सेदारी गिरवी रखेंगे।

DEN NETWORK

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में डेन नेटवर्क को 11.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त 2019 की पहली तिमाही में कंपनी को 30.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में डेन नेटवर्क की आय 313 करोड़ रुपये रही है जबकि जबकि वित्त 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 314 करोड़ रुपये रही थी।

DHFL

DHFL का कहना है कि ऑडिटर्स के इस्तीफे की रिपोर्ट निराधार है।



COX & KINGS

CARE ने लॉन्ग टर्म रेटिंग C से घटाकर D की है। CARE ने कमर्शियल पेपर रेटिंग A4 से घटाकर D कर दी है।

GRAVITA

Aluminium cast alloys का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है। Tanzania, Africa के प्लांट से प्रोडक्शन शुरू किया गया है। Tanzania प्लांट की क्षमता करीब 6000 MTPA है।

YES BANK

Eveready के 39.10 लाख शेयर खरीदें। Eveready प्रोमोटर के 21.21 लाख गिरवी शेयर खरीदें है।

ADANI PORTS

FCB के जरिए 70 करोड़ डॉलर जुटाने पर आज बोर्ड बैठक है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment