शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
YES BANK
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 91 फीसदी घटकर 113.8 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 1,260.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 2.8 फीसदी बढ़कर 2,281 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 2,219.1 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.22 फीसदी से बढ़कर 5.01 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए 1.86 फीसदी से बढ़कर 2.91 फीसदी रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 7,883 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,092 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए 4,485 करोड़ रुपये से बढ़कर 6883 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में यस बैंक की प्रोविजनिंग 3,661.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,784 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यस बैंक की प्रोविजनिंग 625.7 करोड़ रुपये रही थी।
WIPRO
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस से होने वाली आय 1.6 फीसदी घटकर 14,351.4 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 14,586.5 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस एबिट 5.5 फीसदी घटकर 2,652 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 2,808 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में विप्रो की एबिट मार्जिन 19.3 फीसदी से घटकर 18.4 फीसदी पर आ गई है। वहीं कंपनी की BFSI बिजनेस से होने वाली आय पिछली तिमाही के 4,604 करोड़ रुपये से घटकर 4,539.5 करोड़ रुपये रही है।
MINDTREE
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में माइंडट्री का मुनाफा 53.3 फीसदी घटकर 92.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 198.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में माइंडट्री की रुपये में होने वाली आय 0.3 फीसदी घटकर 1,834.2 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 1,839.4 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में माइंडट्री की डॉलर में होने वाली आय 0.8 फीसदी बढ़कर 26.42 करोड़ डॉलर रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर में होने वाली आय 26.2 करोड़ डॉलर रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर मार्च-जून तिमाही में माइंडट्री का एबिट 237.5 करोड़ रुपये से घटकर 117.2 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 12.9% से घटकर 6.4% रहा है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर मार्च-जून तिमाही में माइंडट्री का एबिट 237.5 करोड़ रुपये से घटकर 117.2 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 12.9% से घटकर 6.4% रहा है।
कंपनी ने कहा है कि पहली तिमाही में उसने 12 नए ग्राहक जोड़े है। वित्त वर्ष 2020 में ज्यादा ग्रोथ हासिल करना का भरोसा है।
ALLAHABAD BANK
इलाहाबाद बैंक ने RBI को 688 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। SEL Manufacturing ने ये लोन फ्रॉड किया है।
PUNJAB & SIND BANK
बैंक ने RBI को लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। Bhushan Power ने 238 करोड़ रुपये का लोन फ्रॉड किया है। बैंक ने Bhushan Power के लोन पर 190 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है।
SUDARSHAN CHEMICAL
Amansa Holdings ने 315/शेयर के भाव पर 9.63 लाख शेयर खरीदे हैं।
EVEREADY IND
India Ratings ने कंपनी की लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग IND BBB से घटाकर IND BBB- कर दी है।
NTPC/TATA POWER/ADANI POWER/TORRENT POWER
बिजली मंत्रालय ने बिजली खरीदने के लिए राहत दी है। Discoms से शॉर्ट टर्म LoC जारी करने को कहा गया है। लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने के नियमों में राहत दी गई है।
RIL
BP और RIL KG बेसिन में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 2022 तक 3 नेचुरल गैस फील्ड डेवलपमेंट में ये निवेश किया जाएगा।
APOLLO HOSPITALS
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक होल्डिंग कंपनी में प्रोमोटर कर्ज घटाने के लिए हिस्सा बेच सकते हैं। गिरवी हिस्सेदारी 78% से घटाकर 20% करने की तैयारी है।
NMDC
कर्नाटक HC ने Donimalai Mining पर याचिका स्वीकार करते हुए Donimalai Mining के रॉयल्टी पेमेंट के ऑर्डर पर रोक लगा दी है।
JSW ENERGY
प्रोमोटर ने 1.06% गिरवी हिस्सेदारी छुड़ाई है।
To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment