Friday 25 November 2016

बैंकों में नहीं बदले जाएंगे ₹500, ₹1000 के पुराने नोट

पुराने नोट पर सरकार ने फिर नए ऐलान किए हैं। जरूरी सेवाओं पर पुराने नोट के इस्तेमाल की मियाद बढ़ा दी गई है। हालांकि अब 1000 रुपये का नोट इसमें काम नहीं आएगा क्योंकि सरकार ने इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है। सरकार के मुताबिक कल से बैंक में 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे।
discontinuednotes
500 के नोट पर सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने 500 के पुराने नोट चलाने की मियाद बढ़ा दी है। अब ये नोट 15 दिसंबर तक चलेंगे, लेकिन पहले से ही तय कई जगहों पर ये नोट चलाए जाएंगे। इनमें पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन, सरकारी अस्पताल, बिजली और पानी का बिल शामिल हैं। 500 के नोट का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज और मोबाइल के बिल जमा करने के लिये भी किया जा सकता है।

नोटबंदी की वजह से नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स में छूट की अवधि 2 दिसंबर तक बढ़ा दी गई। टोल प्लाजा पर 3 से 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट मान्य होंगे। टोल प्लाजा पर स्वाइप मशीन भी लगाई जाएंगी। वहीं 1000 के नोट सिर्फ अब बैंकों में ही जमा हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment