Wednesday 30 November 2016

खबरों का दम, इन शेयरों में जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
unnamed
भारत फोर्जसुंदरम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट 3 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और इसका फ्लोर प्राइज 878.8 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईडीएफसी बैंक
सिपादन इन्वेस्टमेंट 8.0-8.3 करोड़ डॉलर तक के शेयर 68.25-71.10 रुपये के भाव पर बेचेंगे। मलेशिया के सॉवरेन वेल्थ फंड में पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे।

विविमेड लैब्स
कंपनी के अलातुर प्लांट की जांच पूरी हुई, इसमें यूएसएफडीए को कोई गड़बड़ी नहीं मिली।

रैम्को सीमेंट
सीसीआई ने कंपनी पर 258.53 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था और 1 महीने में जुर्माने की रकम का 10 फीसदी जमा कराने का आदेश दिया। लेकिन कॉपैक्ट ने 258.53 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगाई है।

ल्यूपिन कंपनी को जेनेरिक दवा के लिए एफडीए की मंजूरी मिली।

No comments:

Post a Comment