Tuesday 29 November 2016

आरबीआईः कल से ज्यादा कैश निकालने की छूट

आरबीआई ने कैश नियमों में ढील का एलान किया है। अब बैंक काउंटर से कैश निकालने की लिमिट में छूट दी गई है, लेकिन इसमें एक पेंच है। आरबीआई ने बैंक काउंटर से कैश निकालने की लिमिट को खत्म कर दिया है।
62936-rate-5
हालांकि नई करेंसी में जमा पैसे को निकालने की ही पूरी छूट मिलेगी। नए नियमों के मुताबिक 29 नवंबर के बाद से ग्राहक अपने खाते से तय लिमिट से ज्यादा कैश निकाल सकेंगे। बैंक काउंटर से कैश निकालने पर 500 रुपये और 2000 रुपये नोट मिलेंगे।

वहीं आरबीआई ने कहा है कि बैंकों को जल्द ही अतिरिक्त नोट जारी किए जाएंगे। आरबीआई ने ये भी बताया कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 8.45 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं, तो 10-27 नवंबर के बीच लोगों ने 2.17 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं। इस दौरान करीब 33950 करोड़ रुपये के पुराने नोटों की बदली हुई है।

No comments:

Post a Comment