Friday, 3 February 2017

बीएसई की शानदार लिस्टिंग, ₹1085 पर लिस्ट

बीएसई की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर बीएसई का शेयर 34.6 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1085 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बीएसई ने लिस्टिंग के लिए 806 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। लिस्टिंग के बाद बीएसई का शेयर ऊपर में 1200 रुपये तक जाने में कामयाब रहा है।
bse
बीएसई का इश्यू निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट हुआ था, 51 गुना भरा था बीएसई का आईपीओ। इस इश्यू से एक्सचेंज ने 1234 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि ये सारा पैसा निवेशकों के बीच गया है, जिन्होंने ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेची है।

लिस्टिंग के बाद सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए बीएसई के एमडी और सीईओ, आशीष कुमार चौहान ने कहा कि बीएसई पर लोगों का भरोसा है और फंड जुटाने में बीएसई सबसे आगे है। बीएसई के में अच्छे ग्रोथ का भरोसा है। आशीष कुमार चौहान ने ये भी कहा कि ट्रेडिंग के साथ फंड जुटाना भी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment