Thursday, 9 February 2017

आवाज़ अनुमानः आज आएंगे दिग्गजों के नतीजे

फार्मा सेक्टर पर आज पूरा फोकस रहेगा। आज 2 और दिग्गज कंपनियां अरविंदो फार्मा और ल्यूपिन के नतीजे आने वाले हैं। साथ ही बाजार की नजर निफ्टी में शामिल कंपनी पावर ग्रिड के नतीजों पर भी रहेगी।

अरविंदो फार्मा

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा का मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़कर 612.12 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा का मुनाफा 535 करोड़ रुपये रहा था।
breaking-news
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा की आय 10.3 फीसदी बढ़कर 3857.2 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा की आय 3495.5 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अरविंदो फार्मा का एबिटडा 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 937 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अरविंदो फार्मा का एबिटडा मार्जिन 23.5 फीसदी से बढ़कर 24.3 फीसदी रहने का अनुमान है।

ल्यूपिन

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 609.5 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 529.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 19.2 फीसदी बढ़कर 4239 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 3555.8 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा 877.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1011.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा मार्जिन 24.7 फीसदी से घटकर 24 फीसदी रहने का अनुमान है।

पावर ग्रिड

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 1960 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड का मुनाफा 1613 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड की आय 20 फीसदी बढ़कर 6490 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड की आय 5407 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पावर ग्रिड का एबिटडा 4796 करोड़ रुपये से बढ़कर 5804 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पावर ग्रिड का एबिटडा मार्जिन 88.7 फीसदी से बढ़कर 89.4 फीसदी रहने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment