भारतीय स्टेट बैंक को एक ग्लोबल बैंक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने सहयोगी बैंकों के साथ एसबीआई
के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड
जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ
हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के विलय का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन
भारतीय महिला बैंक के बारे में सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।
कैबिनेट ने पहले ही इस मर्जर को सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। बैंकों के
बोर्ड्स से मंजूरी के बाद आज कैबिनेट ने इसको औपचारिक मंजूरी भी दे दी है।
एसबीआई के एमडी, पी के गुप्ता का कहना है कि अप्रैल तक विलय पूरा होने की उम्मीद है। विलय की प्रक्रिया में कम से कम 30 दिन का समय लगता है। फिलहाल 5 एसोसिएट बैंकों का ही विलय होगा, जबकि सरकार के फैसले के बाद महिला बैंक का विलय होगा।
एसबीआई के एमडी, पी के गुप्ता का कहना है कि अप्रैल तक विलय पूरा होने की उम्मीद है। विलय की प्रक्रिया में कम से कम 30 दिन का समय लगता है। फिलहाल 5 एसोसिएट बैंकों का ही विलय होगा, जबकि सरकार के फैसले के बाद महिला बैंक का विलय होगा।
The information which you have share is very important and as a investor we should have all the market updates. https://equitytipsproviders.stock tips
ReplyDelete