Wednesday, 8 February 2017

आवाज़ अनुमान: आज आएंगे दिग्गजों के नतीजे

आज हीरो मोटो, एनटीपीसी और सिप्ला के नतीजे आने वाले हैं जिनपर बाजर की नजरें बनी रहेंगी।

हीरो मोटो

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हीरो मोटो का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 692.4 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हीरो मोटो का मुनाफा 795.8 करोड़ रुपये रहा था।
सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हीरो मोटो की आय 13 फीसदी घटकर 6324 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हीरो मोटो की आय 7295 करोड़ रुपये रही थी।
headlines-today-news
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हीरो मोटो का एबिटडा 1139.9 करोड़ रुपये से घटकर 965.5 रुपये हो सकता है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में हीरो मोटो का एबिटडा मार्जिन 15.6 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी हो सकती है।

एनटीपीसी

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 3 फीसदी घटकर 2412 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 2493 करोड़ रुपये रहा था।
सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 8 फीसदी बढ़कर 18812 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 17415 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एनटीपीसी का एबिटडा 4624 करोड़ रुपये से बढ़कर 5121 रुपये हो सकता है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का एबिटडा मार्जिन 26.5 फीसदी से बढ़कर 27.2 फीसदी हो सकती है।

सिप्ला

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 359.4करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 343.2 करोड़ रुपये रहा था।
सीएनबीसी-आवाज़ के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिप्ला की आय 20 फीसदी बढ़कर 3728 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सिप्ला की आय 3106.6 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सिप्ला का एबिटडा 453.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 677 रुपये हो सकता है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में सिप्ला का एबिटडा मार्जिन 14.6 फीसदी से बढ़कर 18.2 फीसदी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment