Saturday, 18 February 2017

सरकार ने सेबी चेयरमैन का कार्यकाल घटाया

सरकार ने नए सेबी चेयरमैन का कार्यकाल घटा दिया है जिसके चलते अब नए सेबी चैयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल 3 साल का होगा। इससे पहले सरकार ने एलान किया था कि अजय त्यागी का कार्यकाल 5 साल के लिए होगा। आपको बचा दें कि सेबी चेयरमैन के कार्यकाल के तय नियम नहीं हैं। दूसरे रेगुलेटर के कार्यकाल पर भी नियम साफ नहीं हैं।
sebi
सरकार कुछ नियुक्तियां 5 साल के लिए करती है और ज्यादातर 3 साल के बाद 2 एक्सटेंशन मिलते हैं। एफएसएलआरसी ने पांच साल के तय कार्यकाल का सुझाव दिया था। एक्सटेंशन की वजह से रेग्यूलेटर पर सरकारी दबाव का डर बना रहता है।

1 comment:

  1. These changes are affecting the market and you have shared amazing knowledge with us. MCX tips

    ReplyDelete