शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
होटल लीला
यूएस की पीई फर्म मैरीगोल्ड कैपिटल के साथ होटल लीला की डील हुई है जिसके तहत मैरीगोल्ड कैपिटल चेन्नई स्थित होटल लीला का होटल 700 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
देना बैंक
क्यूआईपी के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाने पर 27 जून को विचार होगा।
श्रेई इंफ्रा
श्रेई इंफ्रा रूस की कंपनी वीईबी के साथ 50 करोड़ डॉलर के जेवी पर विचार कर रही है। इस हफ्ते डील पूरी होने की उम्मीद है। भारत में रूस से मशीनें मंगाने के लिए करार हुआ है।
ये मशीनें माइनिंग, कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल के लिए होंगी।
पीएनबी
सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेचकर पूंजी जुटाने पर विचार चल रहा है। पीएनबी इनवेस्टमेंट सर्विसेज में हिस्सा बेचने के लिए बातचीत जारी है। अगले 1 साल में बोर्ड इस पर फैसला करेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस
आर-कॉम भारती एयरटेल को 90 करोड़ रुपये चुकाने में नाकाम रही है। ये इंटरकनेक्ट यूसेज के बकाया पैसे हैं। कंपनी पर आईएलडी और एनएलडी के पैसे भी बकाया हैं।
होटल लीला
यूएस की पीई फर्म मैरीगोल्ड कैपिटल के साथ होटल लीला की डील हुई है जिसके तहत मैरीगोल्ड कैपिटल चेन्नई स्थित होटल लीला का होटल 700 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
देना बैंक
क्यूआईपी के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाने पर 27 जून को विचार होगा।
श्रेई इंफ्रा
श्रेई इंफ्रा रूस की कंपनी वीईबी के साथ 50 करोड़ डॉलर के जेवी पर विचार कर रही है। इस हफ्ते डील पूरी होने की उम्मीद है। भारत में रूस से मशीनें मंगाने के लिए करार हुआ है।
ये मशीनें माइनिंग, कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल के लिए होंगी।
पीएनबी
सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेचकर पूंजी जुटाने पर विचार चल रहा है। पीएनबी इनवेस्टमेंट सर्विसेज में हिस्सा बेचने के लिए बातचीत जारी है। अगले 1 साल में बोर्ड इस पर फैसला करेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस
आर-कॉम भारती एयरटेल को 90 करोड़ रुपये चुकाने में नाकाम रही है। ये इंटरकनेक्ट यूसेज के बकाया पैसे हैं। कंपनी पर आईएलडी और एनएलडी के पैसे भी बकाया हैं।
No comments:
Post a Comment