Monday 12 June 2017

सेंसेक्स 110 अंक नीचे, निफ्टी 9635 के आसपास

टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी मुनाफावसूली से शुक्रवार को नैस्डैक करीब 2 फीसदी फिसलकर बंद हुआ, हालांकि डाओ 0.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वहीं आज एशिया की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। उधर ब्रिटेन में टेरेसा मे ने की सरकार बनाने की घोषणा की उसके बाद यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिली। इस बीच डॉलर में बढ़त से सोने में भी दबाव देखने को मिल रहा है और ये 1285 औंस प्रति डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं क्रूड में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है और ब्रेंट क्रूड 49 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 9635 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31150 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की कमजोरी के साथ ही आज के कारोबार स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 14840 के नीचे आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.47 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी घटकर 23595 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि रियल्टी इंडेक्स 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ करोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 31150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 9635 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment