Wednesday 28 June 2017

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने अपनी सब्सिडियरी इंडियाबुल्स इंफ्रास्टेट में 358 करोड़ में 10.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। डील के बाद इंडियाबुल्स इंफ्रास्टेट कंपनी की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन गई है।

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक का क्यूआईपी इश्यू आज बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 116 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

डॉ रेड्डीज/ल्यूपिन

इन पर आर्थराइटिस, अल्सर की दवा का पेटेंट उल्लंघन का आरोप है। अमेरिका की दवा कंपनी होराइजन फार्मा ने ये आरोप लगाए हैं। होराइजन फार्मा ने अमेरिकी कोर्ट में इन कंपनियों के खिलाफ याचिका दायर की है। अमेरिका में जेनरिक दवा विमोवो बेचने पर रोक लग सकती है। विमोवो का पेटेंट फरवरी 2023 में एक्सपायर होगा।

माइंडट्री

बायबैक पर विचार के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है।

केसोराम इंडस्ट्रीज
प्रोमोटर मानव इनवेस्टमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज का 13.76 फीसदी हिस्सा गिरवी रखा है।

No comments:

Post a Comment