Wednesday 7 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

डॉलर में आई गिरावट से सोने की चमक बढ़ गई है और इसका दाम करीब 7 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। कॉमैक्स पर सोने में 1290 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि ऊपरी स्तर पर चाल थोड़ी सुस्त पड़ गई है। लेकिन अमेरिका के कमजोर आंकड़े और एसपीडीआर गोल्ड की बढ़ती होल्डिंग से कीमतों को काफी सपोर्ट मिला है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी ऊपरी स्तर से थोड़ा दबाव में कारोबार कर रही है, लेकिन भाव 17 डॉलर 60 सेंट के पार है। वहीं कल की रिकवरी के बाद कच्चा तेल फिर से प्रेशर में आ गया है। हालांकि दबाव के बावजूद ब्रेंट 50 डॉलर के पार जाने में कामयाब हुआ है। वहीं नायमैक्स क्रूड में 48 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल एपीआई के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 87 लाख बैरल गिर गया है। वैसे आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट भी भंडारण रिपोर्ट जारी करेगा, जिसपर बाजार की नजर है। इस बीच आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से पहले डॉलर हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3105 रुपये के ऊपर चला गया है वहीं नैचुरल गैस 0.8 फीसदी के उछाल के साथ 200 रुपये के पास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29485 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि चांदी 0.3 फीसद घटकर 40640 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 122 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं कॉपर 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 360 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 135 रुपये के करीब नजर आ रहा है वहीं निकेल 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 575 रुपये के ऊपर चला गया है जबकि जिंक 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जून वायदा 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 2758 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं कपास खली का जुलाई वायदा 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 1672 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment