Thursday 22 June 2017

गौर करें इन शेयरों पर, आज बनी रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

फेडरल बैंक
आज फेडरल बैंक का क्यूआईपी खुलेगा और इसका फ्लोर प्राइस 117.04 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। फेडरल बैंक की क्यूआईपी के जरिए 31 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है।
आईडीएफसी
आरबीआई ने आईडीएफसी में विदेशी निवेश पर रोक हटा ली है। आईडीएफसी में अधिकतम 48 फीसदी विदेशी निवेश की सीमा है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स
लेनदारों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को इन्सॉल्वेंसी कार्रवाई से राहत दी है। जमीन बेचकर कर्ज चुकाने को लेनदारों की मंजूरी मिल गई है। जयप्रकाश एसोसिएट्स की जमीन बेचकर बैंक को 13,000 करोड़ रुपये लौटाने की योजना है।
एमसीएक्स
सेबी ने कमोडिटी वायदा में एआईएफ यानि अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड को निवेश की इजाजत दे दी है। सेबी इस मामले पर काफी लंबे समय से सरकार के साथ विचार कर रहा था। सेबी के इस फैसले से कमोडिटी के कारोबार में संस्थागत निवेशकों के लिए रास्ता खुल गया है।

एचयूएल / आईटीसी / मैरिको / हीरो मोटो / टीवीएस मोटर / बजाज ऑटो
जून-अगस्त के दौरान औसत से कम बारिश का अनुमान है। जापान की मौसम एजेंसी ने कमजोर मॉनसून की आशंका जताई है। मरीन-अर्थ साइंस के मुताबिक भारत समेत कई देशों में कमजोर मॉनसून की आशंका है।

No comments:

Post a Comment