Tuesday 13 June 2017

यूएस एफडीए की मंजूरी से फार्मा शेयरों में हलचल

फार्मा शेयरों में आज खबरों की वजह से हलचल दिख रही है। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएस एफडीए ने कंपनियों को कॉलेस्ट्रॉल कम करने की दवा जेटिया के जेनरिक लॉन्च करने की मंजूरी दी है। अमेरिका में जेटिया का 270 करोड़ डॉलर का सालाना कारोबार है। यूएस एफडीए ने जेटिया की जेनरिक दवा के लिए सन फार्मा, कैडिला हेल्थकेयर और टेवा फार्मा को मंजूरी दी है।

कैडिला हेल्थकेयर, मोरैया प्लांट से जेटिया की जेनरिक दवा बनाएगी। कैडिला हेल्थकेयर के मोरैया प्लांट से तीसरी दवा को यूएस एफडीए की मंजूरी मिली है। हालांकि यूएस एफडीए के जेटिया के जेनरिक लॉन्च करने की मंजूरी देने से ग्लेनमार्क फार्मा को फार्मा झटका लग सकता है।

दरअसल ग्लेनमार्क फार्मा के पास जेटिया के जेनरिक बनाने का एकाधिकार था और कंपनी ने दिसंबर 2016 में इस दवा को बाजार में उतारा था। हालांकि, अब जून 2017 में ग्लेनमार्क फार्मा का 180 दिनों का एकाधिकार खत्म होगा। ग्लेनमार्क फार्मा के एकाधिकार के खत्म होने के बाद जब दूसरी फार्मा कंपनियां जेटिया का जेनरिक बाजार में उतारेंगी तब ग्लेनमार्क फार्मा को तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment