Tuesday 27 June 2017

कमोडिटी मार्केट: सोना फिसला, क्या करें

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर ये 1245 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल आज यूरोप में यूएस फेड चेयरमैन जेनेट येलेन का भाषण होने वाला है। जिसपर दुनिया भर के बाजारों की नजर है। इस भाषण से पहले येन के मुकाबले डॉलर 1महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं सोने के साथ चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इस बीच कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। ब्रेंट का दाम 46 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। नायमैक्स में भी 43.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।

एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28605 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 38400 रुपये के करीब आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2820 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.3 फीसदी उछलकर 200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 375 रुपये के आसपास दिख रहा है।

इस बीच महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले चौबिस घंटे से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबिस घंटे में महाराष्ट्र समेत गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे आ गई है।

जीएसटी लागू होने की तारीख नजदिक आने और मॉनसून की चाल को देखकर एग्री कमोडिटी में कारोबार सिमट गया है। सोयाबीन में सपाट कारोबार हो रहा है। जबकि जीरे में तेजी आई है। साथ ही कैस्टर का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।

No comments:

Post a Comment